CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है. जहां शौच करने के लिए गई एक किशोरी के साथ 3 मनचले युवकों के द्वारा गैंगरेप किया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. जैसे ही इस घटना कघ जानकारी पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने बनियापुर थानाध्यक्ष को दी, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
इस मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ कर दी है. बताया जाता है कि बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित खेत में एक लड़की शौच करने के लिए गई थी, जहां से वापस आने के दौरान तीन मनचले युवक उसको जबरन उठा कर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के सम्बंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि रात्रि में नाबालिक शौच के लिये गयी थी.
वह जैसे ही चापाकल पर गयी तभी तीन युवक उसे उठा कर घाट की ओर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद उसे धमकी देकर फरार हो गये. वहीं पीड़िता घर पहुंच कर इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. जिसके बाद परिवार वाले उसे लेकर थाना पहुंचे जहां से उसे मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.