श’व यात्रा के दौरान पुलिस लेकर पहुंचा विवाहिता का भाई तो ससुराल वाले श’व छोड़कर भागे ; पहले उसके शरीर में आ’ग लगाए, फिर ले जा रहे थे ज’लाने

श’व यात्रा के दौरान पुलिस लेकर पहुंचा विवाहिता का भाई तो ससुराल वाले श’व छोड़कर भागे ; पहले उसके शरीर में आ’ग लगाए, फिर ले जा रहे थे ज’लाने

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र में पहले विवाहिता के शरीर में आग लगाने फिर उसकी मौत के बाद उसे जलाने के लिए ले जाने के दौरान मृतका के भाई एवं पुलिस के पहुंचने पर ससुराल वाले शव छोड़कर भाग खड़े हुए. घटना जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के नव दियरी नया पानापुर गांव की बताई गई है. वही मृत महिला स्थानीय निवासी दिलीप राय की 35 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी बताई गई है.

जो कि पटना जिले के मनेर निवासी स्वर्गीय गिरजा राय की पुत्री थी. इस संबंध में मृतका के भाई मनेर निवासी अरुण कुमार ने उसके बहन की शादी सारण जिले के अकिलपुर थाना अंतर्गत नव दियरी नया पानापुर गांव निवासी दिलीप राय से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक था. उनकी बहन ने एक पुत्र को जन्म दिया जो की जीवित नहीं रहा. जिसके बाद उसका पति चुपके-चुपके दूसरी शादी कर लिया और उसकी बहन को रास्ते से हटाने के लिए उसके शरीर में आग लगा दिया.

जिसके कारण उसका चेहरा पूरी तरह झुलस कर काला हो गया था. वही इस बात को दबाने के लिए वह शव को लेकर दियारा क्षेत्र में जलाने जा रहे थे. तभी, इस घटना की सूचना उसकझ गांव वालों के द्वारा दी गई. सूचना के बाद वह अकिलपुर पहुंचा तो मालूम चला कि वह लोग शव को जलाने ले जा रहे हैं. जिसके बाद वह पुलिस को सूचना देकर घाट की तरफ पहुंचा तो पुलिस और उसको देखते ही सभी लोग शव छोड़ कर भाग खड़े हुए.

जिसके बाद अकिलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, लेकिन देर रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराये जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. हालांकि इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.

Loading

96
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़