CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला में बीती रात चोरों ने घर में रखे लाखों के आभूषण समेत कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया है. घर बंद था. गृहस्वामी परिवार सहित बाहर रहते हैं लेकिन घर पर आना जाना लगा रहता है. इस घटना की जानकारी तब हुई जब शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ओपी गुप्ता के पुत्र डॉ ऋषभ प्रकाश देखे कि उनके घर से सटे उनके चचेरे भाई के घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है.
जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना अपने चचेरे भाई को दी गई. साथ ही इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को भी दी गई है. जब घर के अंदर प्रवेश किए तो देखे कि घर से बड़ा एलईडी का टीवी गायब है. वही सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं. वहीं घर मे रखे आल्मीरा को तोड़कर सारा सामान फेंका हुआ है. वहीं इस सूचना के बाद गृह स्वामी रोहित प्रकाश छपरा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं.
पीड़ित गृह स्वामी स्थानीय निवासी जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र रोहित प्रकाश बताये गये हैं. इस विषय पर जब हलचल न्यूज के द्वारा लालजी भवन निवासी रोहित प्रकाश से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह छपरा पहुंचने वाले हैं. घर की जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की चोरी हुई है.