शहर में लावारिस घूम रहे 3 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बरामद कर दत्तक केंद्र को सौंपा

शहर में लावारिस घूम रहे 3 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने बरामद कर दत्तक केंद्र को सौंपा

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में शनिवार की रात्रि रात्रि लावारिस घूम रहे हैं 3 वर्षीय बच्चे को देखकर राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने बच्चे को बरामद कर थाना लाया. लेकिन काफी पूछताछ करने के बाद भी वह बच्चा अपना पता तो दूर नाम भी नहीं बता पा रहा है. जिसके बाद नगर थाना द्वारा इस बात की सूचना दस्तक केंद्र को दी गई और बच्चे को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

जहां, उसके स्वास्थ्य की जांच कर चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि बच्चा स्वस्थ है. जिसके बाद उस बच्चे को दत्तक केंद्र के हवाले किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक बच्चे के विषय में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. क्योंकि बच्चा कुछ भी बतल पाने में सक्षम नहीं है. हालांकि वह बच्चा ना तो रो रहा है और ना ही कुछ बोल पा रहा है. वह तो बस डरे-सहमे लोगों को देख रहा है.

Loading

70
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़