CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साढा ओवरब्रिज के समीप हत्या कर फेंके गए एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. युवक का शव हत्या के बाद साढा ढाला के समीप नाले में फेंका हुआ था. जैसे ही स्थानीय लोगों की शव पर नजर पड़ी तो उनके द्वारा इस बात की सूचना नगर थाना को दी गई.
सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है. मृतक के सिर पर धारदार हथियार का निशान बताया जा रहा है.
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गई होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक का शोषण वाला वेरिफिकेशन से बरामद किया गया है. जांच जांच की जा रही है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.