CHHAPRA DESK- 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन के अमर शहीद इन्द्रदेव चौधरी का शहादत दिवस 22 अगस्त को सारण जिले के गड़खा में समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत गड़खा शहीद चौक स्थित इन्द्रदेव चौधरी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से से किया गया. माल्यार्पण सूबे के पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, ओमप्रकाश शर्मा, सोहाग सिंह, महेश्वर चौधरी, विजेंद्र कुमार सिंह, प्रो हरेन्द्र सिंह, संजय सिंह, बृजानंद पाठक, बच्चू प्रसाद बीरू, अजय सिंह, मो काजूद्दीन, प्रो मृत्युंजय हिमांशु, अक्षय कुमार सिंह, योगेन्द्र मकवाना आदि ने किया.
माल्यार्पण के पश्चात वक्ताओं ने कहा कि शहीद इन्द्रदेव चौधरी ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देकर गड़खा की धरती को गौरवान्वित करने का काम किया. वे शोषितों, गरीबों, दलितों व दबे-कुचले लोगों के आवाज थे. 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ों आन्दोलन में इन्द्रदेव चौधरी ने देश के लिए अहम भूमिका अदा करते हुए अपनी कुर्बानी दे दी. बहरहाल, शहीद इन्द्रदेव चौधरी के बताए हुए रास्ते पर चलना ही उस महान आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.