CHHAPRA DESK- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं किसान सभा की ओर से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह का 115वां जयंती धूमधाम में समारोह पूर्वक मनाया गया.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता राज्य परिषद सदस्य रामबाबू सिंह के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का आगाज किया गया. समारोह की अध्यक्षता कामरेड भरत राय ने की.
समारोह को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव एवं राज्य परिषद सदस्य रामबाबू सिंह में कहा कि भगत सिंह वास्तविक रुप से शोषण मुक्त समाज की स्थापना के मजबूत पैरोकार थे. छुआछूत के विरोधी थे. तभी तो फांसी पर चढ़ने के पहले जेल के सफाई कर्मी बाबू के घर का खाना चाहते थे. जिसको ब्रिटिश सरकार ने पूरा नहीं होने दिया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शहीदे भगत के जन्मदिन को सरकारी अवकाश घोषित करें, अन्यथा उन्हें आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा.
समारोह को संजीत कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, विकास कुमार, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार, विजय राय राजा राम राय, शिव प्रसाद राय, शंभु राय आदि ने संबोधित किया एवं भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. वहीं समाजवादी समाज बनाने के लिए तीव्र आंदोलन का व्रत लिया गया.