शांति समिति की बैठक के दौरान थाना में लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शुरू किया प्रदर्शन

शांति समिति की बैठक के दौरान थाना में लगे पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर शुरू किया प्रदर्शन

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना में रामनवमी शोभा यात्रा, रमजान एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान सदर एसडीओ अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. धारदार हथियार लेकर लोग शोभायात्रा में शामिल नहीं होंगे. इस बात को लेकर शोभा यात्रा समिति के सदस्यों एवं लोगों का पुलिस प्रशासन से कहासुनी हो गया.

जिसके बाद प्रशासन के द्वारा बोला गया कि नियम के उल्लंघन करने पर एफ आई आर की जाएगी. जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और थाना परिसर में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. जिसके बाद बैठक छोड़ लोग थाना के बाहर सड़क पर आ गए और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों से रामनवमी शोभा यात्रा समिति गाजेबाजे व डीजे के साथ धूमधाम से निकलती है. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.

लेकिन प्रशासन अपना कानून थोप रहा है. जबकि शादी-विवाह से लेकर पार्टी पैलेस में देर रात तक डीजे फुल साउंड में बज रहा है. इस दौरान लोगों के प्रदर्शन के कारण कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. तब तक थाना के पास काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद हो गए. वहीं नगर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एवं भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए वहां पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जिसके बाद पुनः सभी लोगों को शांति समिति की बैठक में शामिल किया गया.

सदर एसडीओ के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और शांति समिति की बैठक में अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. संत समिति की बैठक के उपरांत सदर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. वही कोई व्यक्ति धारदार हथियार लेकर शोभायात्रा में शामिल नहीं होगा. शांति समिति की बैठक में सदर एसडीओ के साथ सदर सीओ, सदर बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारी के साथ शहर के सभी पूजा समिति सदस्य एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे.

 

Loading

36
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़