शातिर लुटेरा रावण 06 साथियों के साथ गिरफ्तार ; 04 देसी कट्टा एवं 08 जिंदा कारतूस के साथ लूट का माल बरामद

शातिर लुटेरा रावण 06 साथियों के साथ गिरफ्तार ; 04 देसी कट्टा एवं 08 जिंदा कारतूस के साथ लूट का माल बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 07 अपराधियों को पुलिस ने 04 देसी कट्टा, 08 जिन्दा कारतूस, 03 मोटरसाईकिल, 01 सोने का चेन, 01 सोने का अंगूठी एवं 06 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि पानापुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलपुर के आस-पास कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर लूट की योजना बना रहे हैं.

उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में 07 अपराधियों को पकड़ा गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीते दिनों पानापुर माना कांड सं0-38/23 में सीएसपी संचालक से 02 लाख रूपये लूट लेने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं. उक्त अपराधियों के पास से लूटी गई राशि में से 73600 रुपया, 04 देसी कट्टा, 08 जिन्दा कारतूस, 03 मोटरसाईकिल, 06 मोबाईल 01 सोने चेन, सोनेका अंगूठी एवं लूट के समय पहने हुए कपड़ा 01 स्वेटर एवं 01 टी-शर्ट बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में पानापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी मंजीत कुमार यादव, रामदासपुर गांव निवासी रणधीर कुमार उर्फ भुअर यादव, कारगील कुमार, कालीचरण कुमार उर्फ नीरज उर्फ सुजीत, मढौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ सेठा, डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी शंभू मांझी उर्फ रावण तथा तरैया थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार शामिल हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़