CHHAPRA DESK – छपरा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर पनापुर थाना अंतर्गत बजरंग चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वही बाइक पर बैठी उसकी गर्भवती पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल अवस्था में पति-पत्नी और बच्ची को स्थानीय लोगों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया.
वहीं गंभीर रूप से घायल उसकी गर्भवती पत्नी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी एक बच्ची भी घायल हुई है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. मृत व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी शत्रुघ्न शर्मा का 42 वर्षीय पुत्र शशि शर्मा बताया गया है.
वहीं गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी 40 वर्षीय नेहा देवी है जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं उनके परिवार की 12 वर्षीय बच्ची सिमरन का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
10 महीने पहले हुई थी शादी पत्नी थी गर्भवती
शशि शर्मा की मौत की सूचना के बाद सदर अस्पताल को उनके परिवार वालों ने बताया कि शशि शर्मा के शादी के अभी एक वर्ष पूरे नहीं हुए थे. पत्नी गर्भवती थी. वह अपनी पत्नी और एक बच्ची को बाइक से लेकर छपरा-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित साहेबगंज गांव से बाइक से लौट रहे थे.
उसी बीच पानापुर थाना अंतर्गत बजरंग चौक के समीप ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा शशि शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उसकी पत्नी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.