शादी के मंडप से कूदकर भागा पति जब पुलिस लेकर पहुंची पत्नी ; मच गया हडकंप, बराती सराती थाने में

शादी के मंडप से कूदकर भागा पति जब पुलिस लेकर पहुंची पत्नी ; मच गया हडकंप, बराती सराती थाने में

CHHAPRA DESK – छपरा में पति पत्नी और वो की फिल्मी कहानी के बीच पति शादी के मंडप से कूदकर भाग खड़ा हुआ. क्योंकि उसक पत्नी ऐन मौके पर मंडप में पुलिस लेकर पहुंच गई. जिसके बाद शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा. मामला सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवाकला का है. जबकी शादी नगरा प्रखंड के अफौरन योगी बाबा मठिया स्थित मंदिर में संपन्न करायी जा रही थी.

हुआ यूं कि शादी के दो वर्ष बीत जाने के बाद पत्नी के सफेद बाल देख भड़के पति और उसके परिजनो ने दूसरी शादी करने की ठान ली. इस बीच पति-पत्नी के घरवालों के बीच कई बार मान मनौव्वल भी हुआ, लेकिन मामला बना नहीं और पति अपने परिजनो के साथ दूसरी रचाने के लिए नगरा के अफौरन योगी बाबा मठिया पहुंच गया.

जब इस बात की भनक उसके पहली पत्नी को लगी तो वह भी योगी बाबा मठिया मंदिर पहुंच गई. फिर क्या था, दोनो में बकझक और बहस होने लगी. उसी दौरान पत्नी के परिजनो ने नगरा ओपी को इसकी सूचना दे दी और पुलिस लेकर पहुंच गए. पूरा मामला बनियापुर थाना क्षेत्र लौवा कला गांव का है. जहां राजेश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र पंकज साह की शादी सहाजितपुर थाना क्षेत्र चक चकपीर गांव निवासी रामनरेश साह की पुत्री बबिता देवी से हुई थी.

करीब छह माह तक साथ रहने के बाद अनबन शुरू हुई थी, जिसको लेकर बबिता देवी ने सहाजितपुर थाना में एक माह पूर्व प्रताड़ना का आवेदन देकर करवाई की मांग की थी. फिर सहाजितपुर थाना की पुलिस ने पत्नी पति के बीच सुलह कराया था. उसी दौरान पंकज के परिजन चुपके से पंकज की दूसरी शादी के लिए नगरा योगी बाबा मंदिर पहुंचे थे.

वहीं पत्नी को भनक लगते ही परिजन के साथ मंदिर में नगरा पुलिस को सहयोग से शादी को रोक दी. पुलिस की भनक लगने के दौरान पति फरार हो गया. पुलिस अन्य लोगो को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. इस सबंध में ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को भेज कर शादी रोक दिया गया है और दोनों पक्ष ने पंचायती द्वारा सुलझ करने की बात कही है.

Loading

Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़