शादी के 1 वर्ष हुए थे पूरे ; स्कॉर्पियो के लिए घर से निकाला ; अब न्याय के लिए भटक रही विवाहिता

शादी के 1 वर्ष हुए थे पूरे ; स्कॉर्पियो के लिए घर से निकाला ; अब न्याय के लिए भटक रही विवाहिता

CHHAPRA DESK – शादी के महज 1 वर्ष पूरे हुए थे, लेकिन दहेज लोभी ससुराल वालों के सिर पर दहेज में स्कॉर्पियो का भूत सवार हो गया. बहू को विदा कर उन्होंने बोला कि अब इस घर में वापस तभी आना जब स्कॉर्पियो साथ लेकर आना हो. अब पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगा रही है. मामला छपरा जिले के मढौरा थाना क्षेत्र का है। वर और वध पक्ष दोनों मढौरा थाना क्षेत्र के ही हैं. इस मामले में पीड़ित विवाहिता के पिता अरुण ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा विगत वर्ष 26 अप्रैल को अपनी पुत्री अर्चना की शादी मढौरा थाना क्षेत्र के खबसी निवासी नीरज कुमार सिंह से हिंदू रीति रिवाज एवं दान दहेज के साथ की गई. लेकिन ससुराल वालों के द्वारा पुन: स्कॉर्पियो की मांग कर दी गई. उनकी मांग पूरी नहीं करने पर उन्होंने उनकी पुत्री को घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता के द्वारा मढौरा थाने में पति एवं उसके घर वालों के खिलाफ दहेज और प्रताड़ना के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई. जिस पर संज्ञान लेते हुए मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के द्वारा आरोपी पति नीरज कुमार को गिरफ्तार करने अथवा उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर के कुर्की जब्ती का निर्देश भी दिया है लेकिन मामला अभी तक अटका हुआ है. जिसको लेकर पीड़ित महिला और उसके पिता के द्वारा पुलिस अधीक्षक से गुहार भी लगाई गई है, लेकिन स्थिति अभी तक ढाक के तीन पात की है। इस दौरान पीड़ित महिला अर्चना देवी ने बताया कि उसके ससुराल वाले लालची किस्म के इंसान है. उन्होंने स्कॉर्पियो की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उसी क्रम में ससुराल वालों के द्वारा उसे जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया गया, लेकिन मामले के तूल पकड़ने पर उनके द्वारा उसका उपचार कराया गया. जिसके बाद से वह अपने पिता के साथ रह रही है.

Loading

Crime E-paper