CHHAPRA DESK – बारात दरवाजे लग रही थी, तभी दुल्हन के भाई ने फायरिंग कर दी और गोली एक बाराती को लग गई. जिससे उसकी मौत पीएमसीएच में उपचार के क्रम में हो गई. इस घटना के बाद बरात में अफरा-तफरी मच गई. मृतक सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी उमा राय का 27 वर्षीय पुत्र रंजीत राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अशोक राय के पुत्र की बारात पटना जिले के फतुहा गई थी.
जहां बारात दुल्हन के दरवाजे पर लग रही थी. उसी समय दुल्हन के भाई के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. वहीं हर्ष फायरिंग में चली गोली. छपरा से बारात में शामिल उमा राय के 27 वर्षीय पुत्र रंजीत राय लग गई. जिसके बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई और बराती-सराती भागने लगे. वहीं गंभीर रूप से जख्मी को आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भें भर्ती कराया गया.
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही गांव पहुंची परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया.