SIWAN DESK- सिवान जिले इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जिले के नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी मुन्ना तिवारी का पुत्र अभिषेक तिवारी उर्फ मुकुल तिवारी बताया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक अपने बड़े भाई अविनाश तिवारी के साथ हसनपुरा के सहुली गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने बाइक सवार दोनों भाइयों को घेर लिया और बाइक छीनने का प्रयास करने लगे. अपराधियों द्वारा बाइक छीनने का बड़े भाई अविनाश तिवारी ने विरोध किया और हेलमेट से अपराधी के ऊपर हमला कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने बड़े भाई के ऊपर पिस्टल तान दी. बड़े भाई पर पिस्टल तानते देख छोटा भाई अभिषेक अपराधियों से भिड़ गया. तभी अपराधियों ने अभिषेक के ऊपर गोली चला दी. गोली अभिषेक के सीने में लगी इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अभिषेक को इलाज़ के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी हुई हैं. उधर इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं.