शिक्षक से दो लाख रुपए का थैला झपट कर भाग गए बाइक सवार बदमाश ; अब सीसीटीवी फुटेज पर लकीर पीट रही पुलिस

शिक्षक से दो लाख रुपए का थैला झपट कर भाग गए बाइक सवार बदमाश ; अब सीसीटीवी फुटेज पर लकीर पीट रही पुलिस

PATNA DESK – पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के महादेव रोड स्थित महिला कॉलेज के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से दो लाख से भरा थैला झपटकर फरार हो गये. जब तक वह शोर मचाते तब तक बाइक सवार बदमाश तेज गति से उनकी नजरों से ओझल हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी प्रारंभ कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहटा के गुलटेरा बाजार निवासी स्व हरिनंदन प्रसाद के पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रदेव प्रसाद बिहटा मेन रोड स्थित एडीबी एसबीआई शाखा से अपने खाते से दो लाख रुपए निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी घर पहुंचने से पहले महादेवा रोड सह महिला कॉलेज के तीन मुहानी के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के हाथों से रुपयों से भरा थैला झपट लिया और फरार हो गए.

इस घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से दो लाख से भरा थैला छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही पीड़ित की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़