शिक्षा जीवन के विकास की कसौटी है इसलिए दलित समुदाय के लोग अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें : सुरेन्द्र

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गड़खा प्रखंड के सरगट‌्टी दलित बस्ती में गरीब, कमजोर लोगों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से मंदिरा मेडिकेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में कॉपी, कलम, पेंसिल आदि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ गड़खा के राजद विधायक सुरेन्द्र राम ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि शिक्षा जीवन के विकास का सबसे महत्वपूर्ण कसौटी है.

इसलिए अनुसूचित जाति यानी दलित समुदाय के लोग अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजे और उन्हें बेहतर तरीके से शिक्षा देकर शिक्षित बनाये. उन्होंने सभी दलित परिवारों से कहा कि ये संकल्प लिजिए की आधी रोटी खाएंगे, फिर भी अपने बच्चों को शिक्षित बनाएंगे. विधायक ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने कहा है कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पीएगा वहीं दहारेगा. इसलिए जबतक दलित समाज का बच्चा शिक्षित नहीं होगा, विकास संभव नहीं है.

बाबा साहब ने कहा है कि शिक्षित बनों, संगठित रहो फिर संघर्ष करों. विधायक श्री राम ने दलित परिवारों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी कठिनाई उत्पन्न हो तो संपर्क कर सकते है, हर संभव मदद किया जाएगा. उन्होंने संत शिरोमणि रविदास, तथागत बुद्ध के विचारों को बताते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने संदेश दिये है कि बुद्धम् शरणम् गच्छामि अर्थात बुद्धि यानि शिक्षा के शरण में जाओ, तब ही मानव का विकास संभव है.

इसलिए जीवन में विकास करना है तो पढ़-लिखकर शिक्षित बनें. वहीं विधायक सुरेन्द्र राम ने मंदिरा एडुकेयर फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये सैकड़ों कॉपी, कलम, पेंसिल, टॉफी, बिस्किट इत्यादि दलित परिवारों के बच्चों के बीच वितरण किया गया.

इस मौके पर फाउंडेशन के डायरेक्टर रानी कुमारी, मनदीप राजा, सदस्य विनय कुमार, सरगट्‌टी पंचायत के मुखिया संतोष चौधरी,  करिंगा के मुखिया रूपेश कुमार शर्मा, जितेन्द्र कुमार यादव, राजद के युवा नेता मनोहर कुमार राय, सोनू राय, जेपी राय, अजय कुमार साह, तपन कुमार सिंह, राजू साह, मनोज सिंह, लड्‌डू चौधरी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़