शिक्षा वह अमूल्य धन है जो कभी समाप्त नहीं होता है : स्वामी अति देवानंद महाराज

Chhapra Desk – छपरा शहर के राम नगर स्थित दीक्षा स्कूल के उद्घाटन समारोह में राम कृष्ण मिशन आश्रम छपरा के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज मुख्य अतिथि व महिला हेल्पलाइन छपरा की परियोजना प्रबंधक मधुबाला विशिष्ट अतिथि रहे. स्कूल के चेयरमैन मन्टु कुमार यादव व प्राचार्य रणजीत कुमार ने आगत अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया. स्वामी अति देवानंद महाराज ने रिबन काटकर स्कूल का शुभारंभ करके लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह अमूल्य धन है जो कभी समाप्त नहीं होता है. शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए परियोजना प्रबंधक मधुबाला ने कहा कि सच्ची लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही सफलता की ऊंची सीढ़ि छू सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्रवान बनने की सलाह देते हुए पढ़ाई के साथ खेलकूद में नाम रोशन करने पर बल दिया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ने कहा कि मध्यम वर्गीय गरीब परिवार का बच्चा अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाता है उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस विद्यालय को राम नगर गांव में खोला है और इसमें एडमिशन फी व मासिक फी इतनी रखी गई है कि गरीब का बच्चा भी इस स्कूल में पढ़ सकें.

उन्होंने कहा कि अच्छे व कुशल शिक्षकों के द्वारा इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी.  उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाएगी. मौके पर एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रचना पर्वत, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, देव कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा कुमारी, पूजा कुमारी, निधि कुमारी समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा