CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा लाला टोला मोहल्ले में चोरों ने एक शिक्षिका के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य के आभूषण एवं कीमती सामान समेत आवश्यक कागजातों की चोरी कर ली है. इस मामले में पीड़ित शिक्षिका के पति के द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. थाना को दिया गया आवेदन में शिक्षिका के पति शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा लाला टोली कोराड़ निवासी उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया है कि वह 17 फरवरी को गोपालगंज किसी शादी समारोह में सपरिवार गए हुए थे.
आज जब वह अपने छोटा तेलपा स्थित आवास पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का दरवाजा टूटा हुआ है. जब वह कमरे में प्रवेश किये तो देखा कि अंदर सभी कमरे एवं अलमीरा का ताला टूटा पड़ा हुआ है. वही सारा सामान अस्त-व्यस्त है. सभी आभूषण के डिब्बे खाली कर फेंका हुआ है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शिक्षिका राजेश्वरी गुप्ता अपने गांव पर ही पदस्थापित है. जबकि उनका सारा सामान छपरा आवास पर ही रहता है. चोरों ने उनके घर से सभी महत्वपूर्ण फाइलों को भी चुरा लिया है.
उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी के सभी जेवर के साथ-साथ पतोहू प्रिया गुप्ता, पुत्री अलका गुप्ता एवं भतीजी दीक्षा आनंद गुप्ता का सारा आभूषण चोरी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी गये भूषण के कीमत का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके घर से दो बार छोटी मोटी वस्तुएं चोरी हो चुकी है, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन, इस बार चोरों ने उनके घर पर पूरी तरह हाथ साफ कर दिया है. वही सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.