CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में शिक्षिका के बंद घर से दिनदहाड़े नकद एवं आभूषण समेत लाखों रुपए मूल्य के चोरी की घटना सामने आई है. इस चोरी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है. जिसके बाद गृह स्वामी के द्वारा इस मामले में भगवान बाजार थाने में दो नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पीड़ित शिक्षिका स्थानीय नई बाजार मोहल्ला निवासी शंकर राय की पत्नी रेणु देवी बताई गई है, जो कि सिवान में पोस्टेड है. आज सुबह वह ड्यूटी करने के लिए सिवान गई थी. जबकि उनका पति घर बंद कर दूसरे निर्माणाधीन मकान पर काम करवा रहे थे. इस मामले में शिक्षिका के पति शंकर राय ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देकर आशीष कुमार व रजनी कुमार सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि मेरी पत्नी टीचर हैं और सिवान में पदस्थापित हैं. वह सुबह में ड्यूटी के लिए सिवान गई हुई थी. जबकि वह अपने घर के बगल में ही मकान बनवा रहे थे. तभी चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की गई है. जिसके कुछ देर के होने के बाद जब वह घर गये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. वही भागने के क्रम में चोर ने अपना टीशर्ट वहीं छोड़ दिया था. हालांकि यह सब घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
उन्होंने बताया कि मकान बनवाने के लिए भी लगभग तीन लाख निकाल कर कुछ दिन पूर्व ही अपने अलमारी में रखे हुए थे. वही अलमारी में अपने तथा अपनी पुत्री के भी सभी गहने को यहीं पर रखे थे. जो चोरी कर ली गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसमें शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर कारवाई में जुट गई है.