CHHAPRA DESK – छपरा शहर के साहेबगंज स्थित आनंद मार्केट में फैशन किंग नामक एक दुकान में आग लग गई. हालांकि शीघ्र सूचना के बाद आज पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक कुछ सामान जलकर बर्बाद हो गया. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. इस मामले में दुकानदार छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दलदली बाजार मोहल्ला निवासी राजेश शर्मा और उनके भाई गोलू कुमार ने बताया कि रात्रि 11:30 पर उन्हें आनंद मार्केट ऑनर के द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि उनके दुकान के वेंटीलेशन से धुआं निकल रहा है.
वह शीध्र दुकान पर पहुंचे. जिसके बाद वह लोग भागे-भागे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि वेंटिलेशन से धुएं का गुबार निकल रहा है. वहीं शटर खोला तो उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर धुआं भरा हुआ है. तब पहले इनवर्टर का कनेक्शन काटा गया और दुकान के प्रथम तल्ले पर बने गोदाम में वेंटिलेशन के रास्ते पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग को घंटे भर की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया और दुकान पूरी तरह जलने से बच गया. इसके साथ ही आग भी मार्केट में फैलने से बच गया नहीं तो अफरातफरी का माहौल हो सकता था.
इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार एवं लगन को देखते हुए उसके द्वारा शेरवानी सूट और सूट पीस मंगाकर ऊपर के गोदाम में लगाया गया था. जहां शॉर्टसर्किट के कारण काफी सामान जल गया है. फिलहाल दुकान में जले सामानों की सूची तैयार की जा रही है. जिसके बाद पता चलेगा की कुल कितने मूल्य की क्षति हुई है. वहीं इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.