शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में घर में सो रहे युवक की झुलस कर मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में घर में सो रहे युवक की झुलस कर मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वा गांव निवासी निजामुद्दीन मियां के घर में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. जिससे घर में सो रहे युवक की झुलसने के बाद रेफर किए जाने पर पटना में उपचार के क्रम में मौत हो गई. मृतक निजामुद्दीन मियां का 40 वर्षीय पुत्र जाकिर मियां बताया गया है. बताया जा रहा है कि आग लगने के समय वह घर में सो रहा था. जिससे वह आग की लपटों की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.

जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के क्रम में देर शाम उसकी मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकिर मियां दर्जी का काम करता है और दोपहर में अपने घर में सो रहा था. अचानक घर से धुएं की लपटें उठी.

जिसे देख घर के दूसरे कमरे में काम कर रही महिलाएं आग लगने का शोर मचाते हुए भागीं. उसके बाद आस-पास के लोग आग बुझाने में जुटे. आग के बीच कुछ युवक हिम्मत जुटाकर घर में घुसे तो देखा कि बिछावन पर जाकिर मियां बेसुध पड़ा हुआ है. और उसके शरीर के नजदीक आग पहुंच गई है. किसी तरह युवकों ने उसे बाहर निकाला और तुरंत निजी वाहन से उपचार कराने के लिए भेजा. आग बुझाने के दौरान जाकिर मियां का भाई फिरोज अंसारी, भतीजे इम्तियाज अंसारी, सहजाद आलम भी झुलस गए. अगलगी के दौरान जाकिर मियां का सबसे छोटा 3 वर्षीय पुत्र मासूम भी जख्मी हो गया.

 

अगलगी की सूचना पर मुखिया जलेश्वर मांझी, जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर, बीडीसी प्रतिनिधि शालिक परदेशी, बीजेपी नेता सुरेंद्र पंडित पहुंचे. जनप्रतिनिधियों द्वारा अगलगी की सूचना देने के बाद थाने से फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के बुझाने के बाद बची चिनगारियों को बुझाया. हालांकि तब तक अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, गहने, नकद, रुपये, जरूरी कागजात सब राख हो गए.

Loading

24
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़