शोभा कांत दुबे की नई नवेली पत्नी ने कहा खून के बदले खून ; 25 नवंबर को हुई थी शादी ; सवईया के दिन हुई हत्या

शोभा कांत दुबे की नई नवेली पत्नी ने कहा खून के बदले खून ; 25 नवंबर को हुई थी शादी ; सवईया के दिन हुई हत्या

CHHAPRA DESK – छपरा के बनियापुर स्थित तख्त भिट्टी गांव में सवईया के दिन चाकू गोदकर हत्या किए गए शोभा कांत दुबे की शादी 25 नवंबर को दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से हुई थी. चाकू गोदकर शशिकांत और उसके पिता की निर्मम हत्या के बाद परिवार वालों में जहां कोहराम मच गया. वहीं उसकी नई नवेली विधवा बनी दुल्हन ने कहा कि खून का बदला खून ही होगा.

हालांकि इस हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वही मौके पर बनियापुर थाना अध्यक्ष के साथ डीएसपी भी जमे हुए हैं. वैसे समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. परिवार वालों ने बताया कि 25 नवंबर की शादी के बाद आज घर में सवईया का फंक्शन रखा हुआ था. जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी.

उसी बीच सूचना मिली की विवादित जमीन पर विपक्षियों द्वारा ट्रैक्टर से जुताई की जा रही है. इस सूचना पर घरवाले पहुंचे तो पहले से तैयार विपक्षियों ने अचानक उनके ऊपर हमला बोलकर पिता पुत्र को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से तिमिलाई पत्नी ने कहा कि खून का बदला खून ही होना है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़