CHHAPRA DESK – छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत सम्हौता गांव स्थित पोखर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव निवासी स्वर्गीय बीर सिंह का 59 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता कि अशोक सिंह आज दोपहड़ शौच के लिए खेत की तरफ गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह पोखर में डूब गया. इस दौरान उसके वापस घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे.
उसी बीच खोजबीन के क्रम में गांव स्थित पोखर से उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद घरवालों में रोना पीटना लग गया. वहीं इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान परिजनों ने बताया कि दोपहर में वह शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. जहां पैर फिसलने के कारण पोखर में गिर गये और उनकी डूबने से मौत हुई है.