श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गया के सचिव बने रत्नेश तो कोषाध्यक्ष बने रंजन सिन्हा

Gaya Desk – बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला इकाई की एक बैठक गया जिला स्थित प्लस टू हरिदास सेमिनरी स्कूल में जिला अध्यक्ष नीरज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यूनियन के जिला इकाई की नई कार्यसमिति का गठन किया गया. जहां उपस्थित सदस्यों की मौजूदगी में कार्यसमिति की घोषणा की गई.

जिसमें अध्यक्ष नीरज कुमार व महासचिव प्रसेनजीत चक्रवर्ती के अलावा सुजीत कुमार और प्रदीप रंजन को उपाध्यक्ष ,रत्नेश कुमार और सरताज अहमद को सचिव, रंजन सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा फैज़ान अजीजी, देवनंदन यादव, नंदन शर्मा, नीरज कुमार, पंकज कुमार, संजीव कुमार, हरिवंश कुमार, जितेंद्र मिश्र, विजय पांडेय, राजेश पासवान और सनत मिश्र को कार्यसमिति सदस्य में शामिल किया गया. इस कार्यसमिति में कमल नयन, कमलेश कुमार सिंह, कंचन कुमार सिन्हा, मनोरंजन कुमार, देवव्रत मंडल, राजेश कुमार मिक्की, श्याम भंडारी, आलोक कुमार व सुनील सौरभ मार्गदर्शन मंडल के सदस्य होंगे.

बैठक में संग़ठन के विस्तार व मजबूती के लिए अनुमंडल स्तर पर कमेटी का गठन का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही यूनियन का अपना कोष हो इसके लिए किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में ज्वाइंट खाता खोलने का निर्णय लिया गया.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़