श्रीनन्दन पुस्तकालय व जनक यादव वाचनालय को किया जाएगा अपग्रेड ; छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध होंगी सुविधाएं

श्रीनन्दन पुस्तकालय व जनक यादव वाचनालय को किया जाएगा अपग्रेड ; छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध होंगी सुविधाएं

CHHAPRA DESK – सारण जिले के छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए छपरा शहर स्थित श्रीनन्दन पुस्तकालय व जनक यादव वाचनालय को अपग्रेड किया जाएगा. जिसको लेकर सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज श्रीनन्दन पुस्तकालय व जनक यादव वाचनालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनक यादव वाचनालय को उन्नत वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा.

ताकि जिला के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पठन-पाठन के लिए अनुकूल माहौल वाला भवन मिल सके. जिलाधिकारी के द्वारा छपरा में पुस्तकालयों की कमी को देखते हुए जनक यादव वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

वर्तमान में भवन परिसर में अनुपयोगी रद्दी सामानों को हटवाकर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वाचनालय अपने प्रयोजन में सफल नही हो पा रहा है. वाचनालय में बंद कमरों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाकर इन्वेंटरी बनवाने का निर्देश उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय राय को दिया गया. जिसके बाद निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा छपरा शहर के श्रीनन्दन पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया गया.

निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही पुस्तकालय के जमीन की पूरी मापी कराकर उसज अतिक्रमण मुक्त कराने का भी निर्देश दिया गया. मापी के उपरांत अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाने को कहा गया. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान, अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़