श्रीमद् भागवत गीता हमें त्याग की भावना सिखाता है : स्वामी आतिदेवानंद महराज

Chhapra Desk – गीता जयंती के अवसर पर आज द्वारकाधीश मंदिर नैनी स्थित सीताराम हनुमान मंदिर परिसर में मिशन आश्रम के स्वामी आति देवानंद, जेपी यूनिवर्सिटी संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉक्टर बैजनाथ मिश्रा, सुभाष राय झरीमन, बीएसपी जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, उत्तम कुंडू , हरेंद्र सिंह अरुण कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में रामेश्वर सिंह, प्रोफेसर बाल्मीकि, आचार्य विवेक विभूषित, सहित अनेक वक्ताओं ने श्रीमद् भागवत गीता पर प्रकाश डाला.

गीता ग्रंथ हमें जीवन जीने की कला सिखाता है. वक्ताओं के सुझाव को मानते हुए गीता अध्यात्मिक केंद्र की शुरुआत की गई. प्रत्येक रविवार को दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे तक मंदिर परिसर में गीता पर परिचर्चा की जाएगी. वही तपोवन हनुमान मंदिर शिशु पार्क छपरा में 19 दिसंबर रविवार को 2:00 से संध्या 4:00 तक गीता अध्ययन एवं परिचर्चा का कार्यक्रम सोसाइटी की तरफ से किया जाएगा. मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे. सभी लोगों को गीता पुस्तक का वितरण किया गया.

द्वारकाधीश मंदिर में आए हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं को भी गीता की पुस्तक का वितरण किया गया. इस अवसर पर सुरेश बजरंगी, बद्रीनारायण प्रोफेसर रामायण सिंह लाल धनीराम उधव प्रतिहस्त मंटू सिंह संजय सिंह एवं बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने अपने माता पिता जिन की आज पुण्यतिथि है, उनको नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंच संचालन अरुण पुरोहित और धन्यवाद ज्ञापन उत्तम कुंडू ने किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़