CHHAPRA DESK – संगीत शिक्षक बहाली संघर्ष समिति के सारण जिला इकाई के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का पुतला दहन करके आक्रोश जताया. संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि उनके साथ हो रहे अन्याय व अनदेखी के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. ज्ञात हो कि बीते दिनो संगीत शिक्षक की 2043 बहाली सरकार के द्वारा लायी गयी थी. लेकिन उसमें काफी अनियमितता व विसंगतियां देखी गयी.
बहाली में सरकारी के अधिसूचना के आधार पर TGT वालों के लिए स्नातक में 50% अंक अनिवार्य था तथा PGT वाले अभ्यर्थी के लिए स्नातकोत्तर में 50% अंक अनिवार्य किया गया था. वहीं दूसरी अधिसूचना में TGT बहाली को हटा दिया गया एवं दूसरी ओर PGT की योग्यता में पात्रता परीक्षा की मांग की गई. जबकि इस बात से सभी अवगत हैं कि विगत 11 वर्षों से बिहार सरकार के द्वारा संगीत विषय की पात्रता परीक्षा नही हुई है.
इन्ही सभी विषयों से अत्यधित आक्रोशित होकर संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों ने पुतला दहन करके आक्रोश जताया. पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन जिला इकाई के संयोजक प्रदीप सौरभ व प्रणव सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मनोज कुमार महतो, आशीष कुमार, प्रिंस पवन, रिशु पांडेय, सनी कुमार, अतुल कुमार सिंह, कुंदन कुमार, विवेक समदर्शी, राजश्री कुमारी, शेखर सुमन एवं कई अन्य संगीत अभ्यर्थी उपस्थित थे.