Patna Desk – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरा नगर के द्वारा एसबी महाविद्यालय एवं महाराज महाविद्यालय के द्वारा सफाई अभियान के साथ-साथ उनके तैल चित्र पर एवं रमना स्थिति उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबी महाविधालय के प्रचार्य नविन कुमार ने कहा कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है. वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे. वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया. खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ आंबेडकर का जीवन संकल्प था.
जिला प्रमुख प्रो रमनारायण मिश्रा ने बताया कि संविधान निर्माण में बाबा भीम राव आंबेडकर ने अहम योगदान निभाया. बाबा भीमराव आंबेडकर को अपने शुरूआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने तभी ठान लिया था कि वो समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए तत्पर रहें. वहीं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह ने कहा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी लोगों को ताकत देते रहते हैं और हम उनके राष्ट्र के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. डॉ. आंबेडकर ने न सिर्फ आर्थिक सिद्धांतों और विश्लेषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया, बल्कि आजादी के बाद सरकार का हिस्सा बनकर भी उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिसमें उनकी गहरी आर्थिक सूझबूझ का लाभ देश को मिला.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंदन तिवारी ने कहा कि मानवता और समानता के अधिकारों के पुजारी बाबा साहब ने छुआछूत मिटाना जीवन का मक़सद बनाया. वहीं जिला संयोजक भुवन पांडेय ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया था साथ ही अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरोध में बड़े अभियान की भी शुरुआत की थी. श्रमिकों से लेकर किसान और महिलाओं के अधिकार के वो लड़े भी थे और उनका जमकर समर्थन भी किया था. आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने, गरीबों, दलितों और पछिड़े वर्गों के लिए अर्पित किया था. इन कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित हिमांशु कुमार,राजन कुमार, सुर्यमनी कुमार, समिर कुमार, पियुष कुमार, कौशल कुमार, गोलु कुमार, उज्जवल कुमार, प्रभाष कुमार, नरेंद्र कुमार, भुषण सिंह, चित्ररांस दुर्गेश, सार्थक सागर, इश्का कुमारी, अंशू कुमारी, कैसर बानो, निभा मलहोत्रा, रौशनी कुमारी, प्रिती कुमारी, सुषमा कुमारी एवं पुनम कुमारी उपस्थित थे.