Chhapra Desk- सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में आखिर ऐसा क्या हुआ कि विवाह से पूर्व ही एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. उसके द्वारा अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया है. मृत युवती मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मठिया गांव निवासी श्याम कुमार साह की 18 वर्षीय पुत्री शारदा कुमारी बतायी जा रही है. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब आज सुबह देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली.
तब घर वालों ने कमरे में झांका तो देखा कि वह दुपट्टे के सहारे लटक रही है. जिसके बाद इस बात की सूचना उनके द्वारा मांझी थानाध्यक्ष को दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतार कर कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम कक्ष भेजा गया है.
अगले महीने युवती की होनी थी सगाई
विदित हो कि शारदा कुमारी की शादी तय हो गई थी परिवार वाले खुशी-खुशी उसके शादी की तैयारी में लगे थे. अगले महीने उसके सगाई की रश्म होनी तय थी और इसी वर्ष नवंबर में शादी का दिन भी निकाला जाना था. जिसको लेकर परिवार वाले शादी की तैयारी कर रहे थे. परिवार वालों के अनुसार इसी बात को लेकर बीते दिन उनके बीच बहस भी हुई थी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह उसे कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया और उनके सारे अरमान चूर-चूर हो गये.
गांव में चर्चा का बाजार हुआ गर्म
विवाह और सगाई से पूर्व युवती के द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग दबी जबान से तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. चर्चा में कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर मनचाहा शादी नहीं होने के कारण उसके द्वारा अपनी जान दी गई है.