CHHAPRA DESK – कहते हैं “माता कुमाता नहीं होती है” लेकिन छपरा जिले से मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करते हुए दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां सगी मां और नानी के द्वारा ही अपनी मासूम बच्ची को जिंदा जमीन में दफना दिया गया.
मामला छपरा जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान का है. जहां जमीन से सिसकने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रही महिलाओं ने पहले समझा कि भूत आ गया. लेकिन जब वहां भीड़ एकत्रित हुई और लोगों ने ताजा भरे गए गड्ढे को खोद कर देखा तो उसके अंदर से 3 वर्षीय बच्ची जिंदा निकली.
जिसके बाद उस बच्ची ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो सभी के होश उड़ गए. उसके साथ यह अत्याचार किसी और ने नहीं उसकी सगी मां और नानी ने की थी. हालांकि वह बच्ची अपना घर पता बताने में असमर्थ है. लेकिन उसने जो कुछ भी बतलाया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
उस बच्ची ने अपना नाम लाली बताया तथा पिता का नाम राजू शर्मा और मां का नाम रेखा देवी बताया है. लेकिन गांव का नाम नहीं बता पा रही है। उसने सिसकते हुए बताया कि मेरी मां एवं नानी ने घूमने के बहाने लाकर मेरा गला दबा कर मिटी में गाड़ कर भाग गई. मै जब चिल्ला रही थी तो मुंह में मिट्टी भर दी। वहीं ग्रामीणो ने बताया कि वहां लकड़ी चुनने वाली महिलाओं ने जब सिसकने की आवाज सुनी तो भूत-भूत का शोर मचाने लगी.
जब स्थानीय लोग जुटे तो कब्र से मिट्टी हटाकर उस बच्ची कै निकाला गया. जिसके बाद कोपा थानाध्यक्ष को सूचित किया गया। कोपा थानाध्यक्ष ने गस्ती दल में तैनात एएसआई रविंदर सिंह को मौके पर भेजा तो बच्ची को ग्रामीण निकाल कर पानी पिला रहे है. बच्ची काफी जख्मी हालत में थी. कोपा पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज करवाया. जिसके बाद पुलिस उसके घर वालों के विषय में छानबीन में जुटी है.