सगे भाई की लाठी-डंडे से पीट कर ह’त्या ; परिवार के अन्य लोग भी ज’ख्मी

सगे भाई की लाठी-डंडे से पीट कर ह’त्या ; परिवार के अन्य लोग भी ज’ख्मी

SIWAN DESK – सिवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदरौली गांव में दो भाइयों ने बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि जमकर लाठी-झंडे से मारपीट होने लगी. उस दौरान लाठी-झंडे से मारपीट कर भाई की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक जिले के मंदरौली गांव निवासी 58 वर्षीय विजय राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे आपसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों और उनकी पत्नियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाइयों के परिवार के बीच मारपीट होने लगी.

जिसमें विजय राम के सगे भाई मोतीचंद राम ने अपने भाई की बांस से पिटाई कर दी. इसमें विजय राम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में उन्हें सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि मुख्य आरोपी मोतीचंद राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़