CHHAPRA DESK – विशेष टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष-5.0 का दूसरा चरण 09 अक्टूबर से शुरू होगा. तीन चरणों में आयोजित होने वाले इस अभियान का एक चरण पूरा हो चुका हैं. यह दूसरा अभियान मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण का विशेष अभियान है. इसमें टीकाकरण से छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा. उक्त बातें छपरा सदर अस्पताल के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने अभियान की सफलता को लेकर विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि इस अभियान को लेकर आज छपरा सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें जीएनएम स्कूल एवं पारामेडिकल कॉलेज की छात्राओं के द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया. जागरूकता रैली में जीएनएम स्कूल की
छात्राओं के साथ सदर अस्पताल के अनेक चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी शामिल हुए. प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी वीसीसीएम अंशुमन पांडेय, डाटा सहायक रवि कुमार, सीसीटी शक्ति कुमार मौजूद रहे.
समाहरणालय सभागार में अभियान की सफलता को ले की गई बैठक
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की सफलता को लेकर जिला टास्क फोर्स की एक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिंह के द्वारा किया गया. उन्होंने यह बताया कि जिले में 9 अक्टूबर से इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बैठक में जिला प्रतिरक्षण
पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह ने यू-विन पोर्टल एवं सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम पर प्रस्तुतीकरण दिया. वहीं एसएमओ के द्वारा खसरा और रूबेला बीमारी के उन्मूलन प्रोग्राम पर विस्तार पूर्वक बताया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि सागर मिशन इंद्रधनुष अभियान का तीसरा चक्र काफी महत्वपूर्ण है इसकी सफलता को लेकर कोई कसर छुटनी नहीं चाहिए वही सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम का मॉनिटरिंग भी करेंगे.
बैठक में सिविल सर्जन के साथ डीएमओ डॉ दिलीप कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर रंजितेश कुमार, यूएनडीपी वीसीसीएम अंशुमन पांडेय, डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम बृजेंद्र सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.