सड़क जाम में ट्रक के नीचे से निकलकर पार हो रही थी महिला टैंकर आगे बढ़ी तो चपेट में आने से महिला की हो गई मौत

सड़क जाम में ट्रक के नीचे से निकलकर पार हो रही थी महिला टैंकर आगे बढ़ी तो चपेट में आने से महिला की हो गई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के परसा थाना अंतर्गत परसा बाजार के समीप जाम में टैंकर के नीचे से सड़क पार करने के क्रम में एक महिला टैंकर की चपेट में आ गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत महिला जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी अनवर अली की 40 वर्षीय शकीला खातून बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसा बाजार पर जाम लगा हुआ था और भारत पेट्रोलियम का टैंकर जाम में फंसा था.

उसी बीच वह महिला जाम से बचने के लिए टैंकर के नीचे से सड़क पार कर रही थी, तभी जाम खुलने के VGबाद टैंकर जैसे ही आगे बढ़ा लोग चिल्लाना शुरू कर दिये और जब तक चालक टैंकर को रोकता तब तक उस महिला का पैर टैंकर की चपेट में आ चुका था. जिससे वह महिला घायल हो गई और उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

वही आक्रोशित लोगों ने टैंकर का शीशा तोड़कर चालक को पकड़ लिया. उधर, गंभीर रूप से घायल महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं इस घटना के बाद घरवालों में रोना पीटना लगा हुआ है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़