CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बंगरा पंचायत के चैनपुर पोखरा गांव निवासी एक वृद्ध की मंगलवार को सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत पटना पीएमसीएच में उपचार के क्रम में हो गई. मृतक स्व अशर्फी महतो का 60 वर्षीय पुत्र चंद्रिका महतो बताये गये हैं.
उनकी मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा मंगलवार की शाम गाव में पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एस एच 90 पर शव को रख आवागमन ठप्प कर दिया. जिससे सड़क घंटों जाम रहने पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. वही घटना की सूचना मिलने पर घंटों बाद पहुंचे बीडीओ मो आसिफ और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह की मदद से पारिवारिक लाभ योजना देकर आवागमन चालू कराया.
वही जल्द ही आपदा की राशि दिलवाने का भरोसा दिलाया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि एक तो यहां ओवरब्रिज बन रहा है जिससे सड़कें जर्जर हो चुकी है. वही सुरक्षा के मानकों का पालन नही हो पा रहा है. यहां प्रतिदिन सड़क दुघर्टना हो जा रही है पर कोई भी संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है. मृत वृद्ध बेहद गरीब परिवार का था.
बीते सप्ताह पहले बंगरा से बाजार कर घर वापस आने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया था. वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.