CHHAPRA DESK- सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनी गांव के समीप बाइक और कार कि आपने सामने की टक्कर में बाइक चालक 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों लोगों को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायलों की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी सरगडी गांव निवासी बुधन नट और मनोज नट के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. उसी दौरान चार चक्का ओवरटेक कर धक्का मारकर भागने लगी. जहां मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ लिया.
लेकिन कुछ देर बाद पकड़े गए लोगों को कुछ बुद्धिजीवियों के द्वारा समझा कर छोड़ दिया गया.