सड़क दुर्घटना में घायल घर के कमाऊ व्यक्ति की उपचार के दौरान पटना में मौत

सड़क दुर्घटना में घायल घर के कमाऊ व्यक्ति की उपचार के दौरान पटना में मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के डटरा गांव निवासी अरबिंद कुमार राय बताया गया है. उसकी मौत पटना के एक निजी अस्पताल में हुई है. बताते चलें कि बीती शाम इसुआपुर बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

जिसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन परिजनों के द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, क्योंकि वह घर का कमाऊ सदस्य था और उसी की कमाई से घर का भरण पोषण चलता था.

मृतक के पिता का 6 वर्षो से कोई आता पता नही है. जिससे परिवार पहले से ही दुखो का पहाड़ झेल रहा है. उसपर परिवार के कमासुत पुत्र का असमय मौत परिवार झेल नही पा रहा है. लोगो ने बताया कि इसी 15 मई को मृतक ने शादी का प्रथम वर्षगांठ मनाया था. वही 1 माह बाद उनकी पत्नी को प्रसव होना है. उसकी मौत वाला स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने गहरा दुख प्रकट किया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़