CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत एचआर कॉलेज के समीप बीती देर रात्रि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां दोनों की नाजुक की स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां बाइक चालक की मौत उपचार के क्रम में हो गई. वही दूसरे युवक का उपचार चल रहा है.
समाचार प्रेषण तक बाइक चालक की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घायल दूसरे व्यक्ति की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव निवासी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती देर रात्रि अमनौर थाना अंतर्गत एचआर कॉलेज के समीप एक युवक सड़क पार कर रहा था. तभी तेज गति से जा रहे बाइक सवार युवक ने सड़क पार कर रहे उस युवक को टक्कर मार दिया.
जिससे इस दुर्घटना में दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां बाइक चालक की मौत हो गई है. वही मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.