सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सिवान सरफरा मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से मैट्रिक के छात्र की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव निवासी स्वर्गीय विजुल प्रसाद का पुत्र धनंजय कुमार बताया गया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन की शादी के खरीदारी कराने के लिये अपनी मां नैना देवी व चाची रिंकू देवी को बाइक से लेकर बरौली जा रहा था. जैसे ही वह बड़ेया गांव के समीप सिवान सरफरा मुख्य पथ पर पहुंचा कि बरौली की तरफ से आ रही बाइक से टकरा गया.

जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई व बाइक पर बैठी नैना देवी व रिंकू देवी सड़क के बाई तरफ गिर गई. जबकि वह बाइक सहित अपने दाहिने के तरफ सड़क पर गिर गया. उसी क्रम में बरौली के तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वही ट्रक चालक बाइक को आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया. जब बाइक ट्रक से नही निकली तो चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ली है. वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.

सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उग्र लोगो ने घण्टो जाम किया

सिवान-सरफरा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत होने के बाद जहां एक तरफ परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था तो दूसरी तरफ उग्र लोगो ने सड़क जाम कर दिया. वही सड़क दुर्घटना में मौत होने व सड़क जाम की सूचना मिलते ही बरौली पुलिस व सिधवलिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर उग्र लोगों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

धनंजय इसी वर्ष दिया था मैट्रिक की परीक्षा

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार किशोर धनंजय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धनंजय इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दिया था व बहन की शादी होने को लेकर बेहद खुश था. अपने रिजल्ट को लेकर काफी उत्साहित था कि इसी माह में मैट्रिक का रिजल्ट आयेगा.

 

शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील

5 मार्च को घर मे शादी होने को लेकर बरौली बाजार में खरीदारी करने के लिये जा घर की दो महिलाएं बाइक से जा रही थी. वही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बाइक चालक धनंजय की मौत होने के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

 

तो वही उसकी मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार तिवारी, थाने के दरोगा संग्राम सिंह, जय हिंद यादव, राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के कड़ी मेहनत के बाद सड़क जाम को हटवाया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़