सड़क पर उतरे विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं ; सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सड़क पर उतरे विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं ; सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा गांव स्थित डॉक्टर सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग पर बेंच लगाकर सड़क जाम कर दिया और प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने वाले भू-माफियाओं को गिरफ्तार करने की जिला प्रशासन से मांग की. करीब 2 घंटे तक सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

वही सदर डीएसपी, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया. हालांकि इस दौरान डीएसपी के द्वारा जब विद्यालय के छात्र-छात्राओं से बात की गई तो उनके द्वारा भी बताया गया कि भू-माफियाओं के द्वारा इससे पहले भी स्कूल पर चढ़कर शिक्षकों के साथ व छात्र-छात्राओं के साथ ही मारपीट की गई थी.

जिसको लेकर वे लोग पहले से आक्रोशित थे और जब बीती शाम उन लोगों के द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी किया गया तो वह लोग अपना आक्रोश प्रदर्शन कर भू माफियाओं के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई चाह रहे हैं. बता दें कि बीते दिन छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा गांव स्थित डॉ सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय की जमीन हड़पने को लेकर भू-माफियाओं ने विद्यालय के

प्रधानाचार्य ओम कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया था.

Loading

187
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा