CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत रामगढ़ गांव के समीप मुख्य मार्ग पर भारी वाहन मिक्सर मशीन एवं बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास में लगे. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त बाइक के माध्यम से युवक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत आर्य नगर निवासी स्वर्गीय रामबाबू प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई.
जो कि अपनी दवा कंपनी चलाता था. इस घटना की सूचना जैसे ही अवतार नगर थाना पुलिस के द्वारा उसके भाई मनोज कुमार को दी गई, घर में कोहराम मच गया. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके भाई को सुपुर्द किया गया है.
इस मामले में मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि अकाश उनका छोटा भाई था और अपनी एक दवा कंपनी चलाता था. उसी के सिलसिले में बराबर पटना आता जाता रहता था. बीती देर रात्रि करीब 1:00 बजे वह पटना से वापस छपरा लौट रहा था. लेकिन वह घर लौटा नहीं. आज सुबह सूचना मिली कि उसके भाई की अवतार नगर थाना अंतर्गत रामगढा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हुई है.
जिसके बाद वह अवतार नगर थाना पहुंचा और शव की पहचान की और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे सुपुर्द किया गया. वह इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त मिक्सर मशीन और बाइक दोनों को जब्त किया गया है.
मृतक के पॉकेट से गायब मिला बटुआ और गले से सोने का चेन
मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसके भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. लेकिन उसके पॉकेट से उसका बटुआ और गले से सोने का चेन भी गायब है. ऐसी स्थिति में उसे किसी और घटना का भी संदेह हो रहा है.
2 वर्ष के अंतराल पर पिता और माता की भी हुई सड़क हादसे में मौत
माता-पिता के बाद छोटे भाई की मौत ने मनोज कुमार को झकझोर कर रख दिया है. व्यथित मन से मनोज ने बताया कि उसके पिता रामबाबू प्रसाद की मौत 2019 में सड़क हादसे में हुई थी. जिसके बाद 2021 में उनकी मां माधुरी देवी का भी निधन दुर्घटना में हुआ था. अब उसके छोटे भाई आकाश की मौत भी सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले में भी शोक की लहर है.