CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर पिक अप वैन चालक सड़क हादसे का शिकार हो गया. हालांकि उसे आननफानन में जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृत पिकअप वाहन चालक नगरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी जहरुदीन मियां बताया गया है. जैसे ही शव की पहचान हुई परिजन रोते-पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे,
जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उस दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह पिकअप वैन चलाते थे. जलालपुर थाना अंतर्गत सड़क किनारे वाहन रोक कर चक्के की देखभाल कर रहे थे उसी क्रम में किसी वाहन ने उन्हें रौद दिया. जिससे उनकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है.