सड़क हादसे में गई महिला की जान तो ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की हुई मौत

सड़क हादसे में गई महिला की जान तो ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की हुई मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. सड़क हादसे में जहां महिला की मौत हुई है वहीं ट्रेन से कटकर एक रेलकर्मी की मौत हुई है. जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठी गांव निवासी राजवंशी विंद की 38 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रुप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

 

इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि उसके बुआ की शादी होने वाली है. जिसके शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह घर से बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर जा रही थी. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. वही रसूलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

जबकि दूसरी घटना में छपरा-हाजीपुर रेल खंड के अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक रेलकर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिला निवासी अर्जुन कुमार के 39 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई, जो कि फिलहाल सोनपुर रेलवे क्वार्टर में रहता था. उसकी पोस्टिंग सोनपुर मंडल रेलवे में थी. बताया जाता है कि रेलवे लाइन के जांच के क्रम में अवतार नगर स्टेशन के पश्चिम हाल्ट के डाउन लाइन पर उसे मृत पाया गया है. उसकी मौत का कारण किसी ट्रेन की चपेट में आना बताया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़