सड़क हादसे में घायल दूसरे भाई की छठे दिन मौत ; बुझ गया घर का चिराग

सड़क हादसे में घायल दूसरे भाई की छठे दिन मौत ; बुझ गया घर का चिराग

CHHAPRA DESK- छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बीते 22 जुलाई की रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक भाई की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी. वहीं दूसरे भाई की मौत उपचार के छठे दिन पटना के सेंट्रल हॉस्पिटल में हो गई. दूसरे भाई की मौत के साथ ही उस घर का चिराग बुझ गया. वही इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना हुस्से मोहल्ला निवासी बली सिंह का पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. उसके बड़े भाई गुलशन कुमार की मौत 22 जुलाई को छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान देर रात्रि हो गई थी. बताते चलें कि दोनों भाई सीएसपी चलाते थे. राहुल सिवान में सीएसपी चलाता था, जबकि गुलशन एकमा में सीएसपी चलाता था.

दोनों भाई कोपा में सेंट्रल बैंक का सीएसपी कार्यालय खोलने के विषय में फ्लैट देखने के लिए गए थे. जिसके बाद रात्रि में दोनों बाइक से छपरा लौट रहे थे. उसी बीच कोपा थाना अंतर्गत पियानो गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उस हादसे में गुलशन की मौत जहां उसी दिन हो गई, वहीं राहुल की मौत उपचार के छठे दिन पटना में हो गई. बताते चलें कि बली सिंह को एक पुत्री और 2 पुत्र था. जिसमें बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है. वही दोनों पुत्रों की सड़क हादसे में मौत के बाद उस परिवार का चिराग बुझ गया. इस घटना के बाद परिवार के साथ पूरे मोहल्ले में मातम फैला हुआ है.

Loading

11
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़