CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उमधा गांव के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव निवासी भृगचनाथ सिंह के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे, तभी अनियंत्रित बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वही धक्का मार कर भाग रहे बस और चालक को लोगों ने पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले सौंप दी है. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनो कों शव सौप दगया गया है.