SIWAN DESK – सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत मझवलिया गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक चिकित्सक की मौत हो गई. मृत चिकित्सक जिले के मझवलिया निवासी सुदामा प्रसाद बताये गये हैं. जो कि मझवलिया बाजार पर ही अपना क्लिनिक चलाते थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह मझवलिया बाजार से बाइक से अपने घर लौट रहे थे.
जैसे ही बाजार से कुछ दूर गए तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. उस दौरान वह बाइक सवार मौका देखकर फरार हो गया. जबकि इस हादसे में डॉक्टर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मझवलिया बाजार में अपना क्लीनिक चलाते थें. इस घटना के बाद स्थनीय लोगों में काफी आक्रोश है. वही परिवार वालों करो रो कर हाल में हाल हो गया. लोगों ने सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पीड़ित परिजन को मुआवजा राशि देने की मांग की. इस संबंध मे जामों थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर बाइक वाले के के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद शव का का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.