सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ; गांव में मचा कोहराम

सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन ; गांव में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK-  सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मथवलिया चौक के समीप सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना बीती देर शाम की बताई गई है. दोनों बच्चों की मौत छपरा सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के दौरान पीएमसीएच पहुंचकर हुई है.

वही दो बच्चों का उपचार चल रहा है. मृत दोनों बच्चे रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी सुरेश राय का 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार एवं नागेंद्र राय के 8 वर्षीय पुत्र सोहित राय बताये गये है. जबकि घायल दोनों बच्चे भी मेथवलिया गांव निवासी जितेंद्र सिंह के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं महेश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताए गए हैं. कृष्णा और सोहित दोनों बच्चों की मौत छपरा सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के दौरान पीएमसीएच पहुंचकर हुई है.

पटना से शव घर पहुंचते ही परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया और आक्रोशित परिजनों एवं सैकड़ों लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवरात्र के पहले दिन महावीरी मेला को लेकर पताका लगाने के दौरान जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप सिवान की तरफ से आ रही लाल रंग की कार ने सड़क किनारे महावीरी पूजा का पताका लगा रहे 4 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया था. वहीं दुर्घटना के बाद कुछ कदम आगे जाकर कार भी पलट गई थी.

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक को पकड़ लिया और पिटाई के बाद रिविलगंज थाना को सौंप दिया. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हुई वही जो बच्चे उपचाररत हैं. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़