सड़क हादसे में दो युवक की मौत; एक युवक की नहीं हुई पहचान

सड़क हादसे में दो युवक की मौत; एक युवक की नहीं हुई पहचान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवक की मौत हो गई. जिसमें एक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना अंतर्गत मेथवलिया फोरलेन से एक युवक का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा और पहचान के लिए प्रयास शुरू किया. लेकिन, समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

मृतक की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि किसी वाहन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल में 72 घंटे तक के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत सोनपुर मंडल चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई.

जिसके बाद हरिहरनाथ ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है. युवक समस्तीपुर जिला के अढेरन चौक बहादुरपुर निवासी स्वर्गीय तारकेश्वर दास का 26 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ मिट्ठू बताया गया है. बताया जाता है कि वह टेंपो से जा रहा था. तभी टेंपो के दुर्घटनाग्रस्त होने से गिरकर उसकी मौत हुई है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़