GOPALGANJ DESK –गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनहवां मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से नॉन बैंकिंग कंपनी के एरिया मैनेजर की मौत सड़क हादसे में हो गई. मृतक की पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी मुनारिका राय के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वह युवक पिछले 9 माह से गोपालगंज जिले में पदास्थापित था. आज देर समूह बाइक से जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही थाना पुलिस द्वारा इस बात की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.