GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर हाइवा की चपेट में से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक युवक की मौत उपचार के क्रम में हो गई. जबकि दूसरे युवक की युवक गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनो युवक एक बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी दुर्घटना घटित हुई. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
मृतक की पहचान वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अल्लेपुर गांव निवासी शत्रुधन यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव जबकि जख्मी अशोक कुमार के रूप में की गई। दोनों भाई थे। पिछले तीन दिन पहले ही वह अपने घर अष्टयाम में शामिल होने के लिए आया था. परिजनों ने बताया कि पिछले पांच साल से अष्टयाम में शामिल होने के लिए हर वर्ष घर पहुंचते थे. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र कुमार यादव अपने भाई अशोक कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से पूजा का सामान खरीदने बाजार जा रहा था. इसी बीच राजपट्टी गांव के पास NH-27 पर एक अनियंत्रित हाइवा ने ओवरटेक कर उसकी बाइक में जोरदार टक्का मार दी. वहीं, टक्कर मारकर ड्राइवर हाइवा लेकर भागने की कोशिश किया, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
साभार : आलोक कुमार