CHHAPRA DESK – एनएच-19 पर हुए सड़क हादसे में जहां सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक महिला की मौत हुई है. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आमी मोड़ के समीप अवतार नगर थाना अंतर्गत हुई है. मृत महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी मुस्तफा अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी शबनम परवीन बताई गई है.
वहीं घायलों में उसका पति मुस्तफा अंसारी, उसका 2 वर्षीय पुत्र सलमान एवं मुस्तफा अंसारी की बहन तबस्सुम खातून शामिल है. सभी घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही शबनम परवीन के शव को अवतार नगर थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक उसके पति को इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है.
घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल मुस्तफा अंसारी ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदारी से पत्नी, बहन और छोटे बेटे सलमान को बाइक पर बिठा कर घर लौट रहा था. उसी बीच अवतार नगर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर वाले ने सामने से आकर उसकी बाइक में ठोक दिया.
जो जिसके बाद वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वही उस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. जबकि पुलिस और स्थानीय कुछ लोगों की मिलीभगत से चालक को वहां से भगा दिया गया है.